प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी में नशामुक्ति अभियान , योगाभ्यास व योग जागरूकता अभियान चलाया गया
जामताड़ा: जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी में नशामुक्ति अभियान तथा योग जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथीलेश कुमार पांडेय ने स्कूली बच्चों को योगाभ्यास के साथ-साथ नशामुक्ति को लेकर भी जागरूक किया । वहीं श्री पांडेय ने कहा योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का अच्छा माध्यम है।योग करने से हमारा शरीर निरोग रहता है।वहीं नशामुक्ति को लेकर कहा किसी को भी किसी प्रकार के नशा का सेवन नहीं करना चाहिए।कहा नशा करना अर्थात बिमारी को निमंत्रण देने के बराबर है।