दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांड्रा, गम्हरिया व आसपास के क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों व संस्थानों में शिविरों का आयोजन कर लोगों ने योगाभ्यास किया
गम्हरिया:दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांड्रा, गम्हरिया व आसपास के क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों व संस्थानों में शिविरों का आयोजन कर लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान प्रखंड परिसर में बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ कौशल किशोर समेत सभी प्रखण्ड व अंचलकर्मियों ने योगाभ्यास कर अपने दिनचर्या मे प्रतिदिन इसे शामिल करने का संकल्प लिया। संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित *संस्कारोदय अकादमी, गम्हरिया व संस्कार किड्स स्कूल* मे दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालय के निदेशक दिग्विजय भारत, पूर्व प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शिक्षिका मोनिका कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। योग को सिर्फ योग दिवस के रूप मे ना मनाए बल्कि प्रतिदिन करें तभी इसका लाभ हमे मिलेगा। *गम्हरिया इंग्लिश स्कूल* में आयोजित योगाभ्यास में विद्यालय के निदेशक सुब्रतो रॉय, प्रशासक रीमा बनर्जी, सचिव शिप्रा पॉल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया। *जेवियर स्कूल* में योग प्रशिक्षक तूलिका धारा कोले ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग करने का अभ्यास कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा एस.जे, उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, प्रशासक ब्रदर अमलराज, खेल शिक्षक विकास कुमार सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। *भारती कला मन्दिर एवं स्टूडेंट्स कॉर्नर* की ओर से शाखा समाजम सेवा आश्रम संघ में योग सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें योग गुरु जीवानंद महाराज, पूर्व सैनिक एस. शेखर, चंचल साहू, कुमार संजय समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए। नव ज्योति विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर, हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर कांड्रा समेत विभिन्न पंचायतों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा, *टिस्को ग्रोथ शॉप* की ओर से रिक्रिएशन क्लब में योगासन का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के जीएम शरद कुमार शर्मा, प्रशिक्षक डॉ0 ओपी पांडेय, आवेद कुमार पांडेय, कुमार विवेक, संजय तिवारी, प्रभुनाथ कर्ण समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।