सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण व जांच करें:- उपायुक्त
आज दिनांक 19/06/2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से खाद्यान आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली दूकान से संबंधित मामले, दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती साड़ी योजना समेत आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारु रुप से एवं पारदर्शिता के साथ चलाने हेतु प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण व जांच करते हुए प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।
चावल दिवस को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह को किसी निश्चित दिनांक को चावल दिवस के रूप में मनाते हुए कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया गया। धोती साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती साड़ी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। पैक्स केंद्र का संचालन अच्छे से करने एवं पैक्स केंद्र के माध्यम से किसानों से क्रय किए गए धान के एवज में उन्हें विभिन्न किस्तों में राशि भुगतान ससमय कराने का निर्देश दिया गया जिससे किसानों को आर्थिक रुप से समस्या ना हो। वहीं लाभुकों से प्राप्त होने वाले विभिन्न शिकायतों का निष्पादन ससमय करने को लेकर भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों को दिए जाने वाले अनाज, नमक, दाल, चीनी आदि की उपलब्धता उठाव एवं वितरण आदि की समीक्षा की गई. साथ ही दाल-भात केन्द्रों के नियमित संचालन को लेकर निदेशित किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।