उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों के साथ आहूत समीक्षा बैठक संपन्न
जामताड़ा : मुख्यमंत्री झारखंड सरकार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन हेतु आज दिनांक 15.06.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, खेल, योजना, कौशल विकास, श्रम नियोजन, पर्यटन, उद्योग एवं जेएसएलपीएस के द्वारा कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक में विभागवार कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों के कार्यों का निष्पादन पूरे जिम्मेवारी पूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अस्पतालों में साफ सफाई, पेयजल, गर्मी की अधिकता को देखते हुए वार्डों में पर्याप्त पंखा, दवाओं आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करें। डॉक्टर्स एवं नर्सों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाएं एवं यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
वहीं श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत नियोजन एवं कौशल विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि समय समय पर नियोजन मेला का आयोजन कर युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है, यहां के युवा मेहनती हैं, उनके कौशल को पहचानें एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ें।
इसके अलावा कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफी की जानी है। जिले के शत प्रतिशत किसानों को इसका लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। वहीं केसीसी ऋण को लेकर भी समीक्षा कर उन्होंने अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया, साथ ही कहा की 1 लाख 60 हजार तक के ऋण के लिए कोई भी दस्तावेज नही लगेगा।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराएं। इसमें किसी तरह की खामी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं उन्होंने मध्याह्न भोजन को लेकर मेनू के अनुसार भोजन देने एवं भोजन की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पशुपालन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राज्य स्तर से मिले लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करें।
इसके अलावा खेल, पर्यटन एवं जेएसएलपीएस आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को कार्यान्वित कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राजेश पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती रितु रंजन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।