मैट्रिक का सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर ठगी मामले में हिमांशु चटर्जी एवं श्यामल चटर्जी के खिलाफ एसपी से शिकायत
गम्हरिया:मैट्रिक का सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में रामगढ़ के विकास नगर निवासी हिमांशु चटर्जी एवं श्यामल चटर्जी के खिलाफ एसपी को लिखित आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। रापचा पंचायत के बुरुडीह निवासी बबलू बेसरा ने रामगढ़ के विकास नगर निवासी हिमांशु चटर्जी तथा श्यामल चटर्जी के विरुद्ध सरायकेला न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया था। न्यायालय के आदेश पर 9 फरवरी को गम्हरिया थाना में एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसमें इन दोनों पर भादवि 406, 420, 467, 488 एवं 471 का धारा लगाया गया है। बताया गया कि हिमांशु चटर्जी तथा श्यामल चटर्जी ने बबलू बेसरा एवं मानसिंह बेसरा से प्राइवेट से मैट्रिक परीक्षा दिलाकर सर्टिफिकेट देने के नाम पर पचास हजार रूपये की ठगी की है। इधर, इस मामले में हिमांशु चटर्जी तथा श्यामत बटर्जी की और से न्यायालय में इस केस के सन्दर्भ में अग्रिम जमानत दाखिल की है। इस मामले को लेकर न्यायालय ने इस केस के सम्बन्ध में गम्हरिया थाना से केस डायरी की मांग की है। बेसरा ने एसपी से इस मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जमानत याचिका को हर हाल में खारिज कराने केके मांग भी की है।