तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी को राजेश शुक्ल ने बधाई दी
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भारत का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दिया है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा झारखंड के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता है और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य भी है ने कहा है कि श्री मोदी ने तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है इससे भारतीय लोकतंत्र का पुरी दुनिया मे महत्व बढ़ा है।
श्री शुक्ल ने सभी नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दिया है और आशा व्यक्त किया है की सभी प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पुरा करने मे मदद करेंगे।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक है ने झारखंड से केंद्र मे मंत्री बनी श्री मती अन्नपूर्णा देवी और रांची के सांसद श्री सँजय सेठ को बधाई दिया है।
श्री शुक्ल के नेतृत्व मे श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने मिठाई वितरित कराई गई। श्री शुक्ल ने ट्विट कर प्रधानमंत्री श्री मोदी, मंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा को शुभकामनाएं दिया है।