विश्व पर्यावरण दिवस पर महिलाओं ने लगाये फलदार पौधे
पोटका । विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जेएसएलपीएस की महिला समूह द्वारा बुधवार को पोटका प्रखण्ड क्षेत्र के आसनबनी क्लस्टर के हाथीबिंधा पंचायत कोकदा गाँव में फलदार पौधा लगाया गया। इस अवसर पर जेएसएलपीएस के पदाधिकारी व कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर क्षेत्र के कमिनिटी को-ऑर्डिनेटर मंजुरी माईति ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर महिलाएं काफी सजग हैं। प्रतिवर्ष पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसे ठीक करना अब महिलाओं की जिम्मेवारी होगी, सभी महिला समूह को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सैकड़ों पौधे लगवाए और देखरेख की जिम्मेवारी सौंपी है।बीआरपी एलएच ईरानी गोप ने कहा महिलाओं पर्यावरण को सही रखने में लगे हैं। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र खोरदा ग्राम प्रधान गोदाधर भकत, नारायणपुर ग्राम प्रधान भुभन चंद्र महतो, रोज़गार सेवक कंचन भकत, सीआरपी लीलाबती गोप, दुलाली महतो के अलावे दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।