भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर लोगों से किया वोट देने की अपील
पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11-12 के बागतीपाड़ा, कैलाश नगर,रेलवे कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को कमल फूल छाप पर वोट देकर दिए बनाने का अपील किया।टोली का नेतृत्व में निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा किया।
संपर्क टोली में आमजनों से संपर्क कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां से अवगत कराया तथा पर्ची का वितरण भी लोगों के बीच किया। उन्होंने आगे बताया कि कैसे आज देश सुरक्षित हुआ है।पहले हर जगह-जगह सुनते थे लिखा हुआ रहता था कि अनजान वस्तुओं को न छुएं यह बम हो सकता है और कैसे दो लोग आकर हमारे बीच पल भर में चार सौ की संख्या में माता बहनों भाइयों को काल की ग्रास में डालकर चले जाते थे। पड़ोसी देश हमको आंखें दिखाने का कार्य करता था,आज कोई भी देश हमें आज आंख दिखाने के पहले हजार बार सोचता है कि उधर से तुरंत जवाब मिलेगा और इस भय से आज हमारे देश में कोई हमला करने की सोचता भी नहीं।यह है मोदी की गारंटी।
संपर्क टोली में संपर्क कर रहे शक्ति केंद्र के प्रभारी राणा शुक्ला ने कहा कि 5 लाख का बीमा हमारे मोदी जी ने सभी राशन कार्ड धारी को दिया है और देश में जो तरफ विकास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।गरीबों को 5 किलो अनाज,आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,अटल पेंशन योजना, जन धन योजना,विश्वकर्म योजना इत्यादि दर्जनों ऐसी योजनाएं हैं जो मोदी सरकार ने गरीबों को देकर उन्हें लाभान्वित कर उनके जीवन रेखा को बेहतर बनाया है।जनता से अपील करते हुए पुनः उन्होंने जनहित में एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को कमल फूल छाप पर वोट देने कर दिए बनाने का अपील किया।
आज के संपर्क अभियान में हरिनारायण साहा मनोरमा देवी सुशील साहा मोनी कुमार सिंह राजेश प्रसाद पवन भगत मिथिलेश मंडल इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।