झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने 30 मई को इमरान प्रतापगढ़ी आयेंगे बागडेहरी
जामताड़ा: आगामी 30 मई यानी कल दोपहर 3:30 बजे इमरान प्रतापगढ़ी नाला विधानसभा के बागडेहरी में झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने उपस्थित होंगे। उक्त बातों की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुणाल कंचन ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर इमरान प्रतापगढ़ी शिरकत करेंगे।कहा इसके साथ-साथ सुबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी उपस्थित होंगे।कहा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।