साहिबगंज पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है बीते दिन साहिबगंज हटिया से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसको लेकर जीरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
पुलिस द्वारा कांड संख्या 80/24 दिनांक 26.05.24 धारा 379 दर्ज कर मामला का उद्भेदन को लेकर जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीस कुमार पांडे द्वारा छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटर साइकिल को पीरपैंती जिला भागलपुर बिहार से बरामद किया गया।साथ ही दो शातिर मोटर साइकिल चोर 1. मोहम्मद जावेद और 2. गुफरान खान को सशस्त्र बल के जवान के सहयोग से दौडाकर पकड़ा गया एवम गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार लोगो के निशान देही पर चोरी की मोटर साइकिल खरीद बिक्री करने वाले 3. पिंकू राजवंशी को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अन्य पूर्व में भी चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद किया गया।पता हो कि पुलिस के गिरफ्त में आए सभी चोर पेशेवर चोर है। इनमें से मोहम्मद जावेद एवम गुफरान खान पूर्व का चोरी का अपराधिक इतिहास भी रहा है।साथ ही पिंकू राजवंशी मोटर साइकिल खरीद बिक्री का रिसीवर था।
पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिल
1.जेएच18डी – 1733 हीरो स्प्लेंडर प्रो.
2.हीरो स्पेंडर प्रो. 3.हीरो डीलक्स 4. होंडा ड्रीम योगा ज्ञात हो की तीनो बिना पंजीयन संख्या अंकित नही है।
इस छापेमारी दल में जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीस कुमार पांडे, अमन कुमार मिंज,लव कुमार,मुन्ना कुमार,स्टीफन मरांडी एवम अन्य जवान शामिल थे। बताते चले कि यह जानकारी मंगलवार को जिरवाबाड़ी थाना में प्रेस वार्ता के माध्यम से एसडीपीओ किशोर तिर्की ने दी है।
साहिबगंज पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है बीते दिन साहिबगंज हटिया से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसको लेकर जीरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी
Previous Articleमानगो में धुमधाम से मनाई गई वीर सावरकर की 143 वीं जयंती
Next Article सानग्राम में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस…..