जमशेदपुर,25 मई पवन अग्रवाल ने बूथ नंबर 22 हरिजन विद्यालय भालूबासा में परिवार के साथ मतदान किया।
मां भारती को परम वैभव के साथ नए भारत के निर्माण के लिए मतदान किया। हर एक वोट मत्वपूर्ण है। यह हमारा संविधान में मिला अधिकार है। आपके एक मत से भारत का भाग्य बनने वाला है। बूथ में लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है। पवन ने मतदाताओं से अपने घरों से निकल कर विकसित भारत,राष्टवाद तथा सास्कृतिक उत्थान के साथ गरीब कल्याण के लिए श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए मत का दान करने का आग्रह किया।