कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा मे भारी संख्या मे कोल्हान के अधिवक्ता भी भाग लेंगे:राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग झारखंड प्रदेश के प्रदेश संयोजक और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल होने वाली घाटशिला की चुनावी सभा मे भारी संख्या मे कोल्हान प्रमंडल के विधि और कानून विभाग के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी भारी संख्या मे भाग लेंगे। श्री शुक्ल ने आज जमशेदपुर, चांडील, घाटशिला के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और कल सुबह साढ़े नव बजे घाटशिला के मऊभंडार के फूटबाल मैदान पहुचने की सभी अधिवक्ताओ से अपील की।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता भी है ने कहा है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा कल ऐतिहासिक होंगी क्योकि आमजनता के मन मे श्री मोदी के आगमन को लेकर भारी उत्साह है और उनका अटूट विश्वास मोदी जी की गारंटी पर है। श्री शुक्ल ने कहा की कल लाखो -लाख की संख्या मे आम लोग प्रधानमंत्री की सभा मे पहुचेंगे और उनके विचारो को सुनेंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ल ने कहा है की झारखंड की जनता प्रधानमंत्री श्री मोदी के 10 बर्ष के सुशासन से बेहद खुश है श्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व मे एन डी ए की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को हर स्तर पर मूर्त रूप दिया है। झारखण्ड मे भी राज्य मे जनहितो का ख्याल कर मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थय ,कृषि तथा आदिवासी कल्याण और युवा, महिला कल्याण के कार्य को मूर्त रूप दिलाने का कार्य किया लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की उदासीनता के चलते उसे उतना मूर्त रूप नही मिला जितना उनके लिए केंद्र की एन डी ए सरकार ने करने का प्रयास किया।
श्री शुक्ल ने कहा है की जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने भी क्षेत्र के विकास के लिए शानदार और सराहनीय कार्य किया है 10 बर्ष मे सभी क्षेत्रो मे विकास के कार्य को आगे बढ़ाया है और क्षेत्र की जनता उन्हे तीसरी बार प्रचण्ड मतो से विजयी बनाएँगी और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथो को मजबूत करेंगी। 400 पार के नारे को मूर्त रूप देने मे जमशेदपुर भी एक सहभागी बनेंगा ।