टोंगरा में वाहन चालकों से 19 हजार रुपये हुयी राजस्व वसुली, चालकों में हड़कंप
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
जिले के टोंगरा पुलिस ने मंगलवार को थाना गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान चालकों से 19 हजार रुपये राजस्व वसुली हुआ है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एसपी दुमका अंबर लाकड़ा ने निर्देश पर दो तथा चार पहिया वाहनों की जांंच किया गया। जांंच के दौरान गाड़ी के कागजात, लाइसेंस, डिक्की, हेलमेट सहित अन्य कागजात देखी गई। कागजात की कमी पाये जाने के कारण गाड़ी चालकों से 19 हजार रुपये का चालान काटकर आगे की कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग दुमका को पत्र लिखा गया है। टोंगरा पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने पर गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं फर्जी गाड़ी चालकों ने रास्ते बदलकर अन्य सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
फोटो – 2 मई
2. वाहन चेकिंग के बाद कागजात बनवाने में जूटी टोंगरा पुलिस