दुमका के पांच हाईस्कूल को किया ऑनलाइन उदघाटन
लखींद्र मंंडल
संंवाददाता, मसलिया ( दुमका )
माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय धुर्वा ( रांंची ) में आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। साथ ही बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
जिसमें उपराजधानी दुमका जिला के कस्तूरबा बालिका विद्यालय दुमका, मॉडल स्कूल मसलिया, प्लस टू उच्च विद्यालय दलाही, जिला स्कूल दुमका और प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय दुमका भी शामिल है।
जिला स्तर पर उपायुक्त दुमका ने मॉडल स्कूल मसलिया दलाही का उद्घाटन फीता काटकर किया। सभी अतिथियों ने बारी बारी से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से वंचित और गरीब बच्चों को समय की मांग के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होने जा रहा है। इन सभी विद्यालयों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। इन विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा प्रदान की जाएगी। निजी स्कूलों के तर्ज पर इन्हें उत्कृष्ट विद्यालय डेवेलप किए गए हैं।
इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा, खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आईटीईएस, अपारेल एण्ड मेडअप एंड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रधानाध्यापक,बच्चे एवं अन्य उपस्थित थे।
फोटो – 2 मई
3. दलाही में फीता काटकर उदघाटन करते मुखिया व डीसी