श्रमिक दिवस के अवसर पर अफजलपुर गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा जुलूस एवं सभा का आयोजन किया गया
संतोष कुमार नाला /जामताड़ा।
मई दिवस एवं श्रमिक दिवस के अवसर पर अफजलपुर पंचायत के सदर गांव अफजलपुर के दास टोला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा जुलूस निकाला गया एवं एक महासभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ अफजलपुर गांव के वरिष्ठ मजदूर नेता कॉमरेड आंगन दास के नेतृत्व में ये जुलूस निकाला गया, जिसे पूरे गांव पर भ्रमन कराया गया , बाद में सभा का कार्यक्रम सदानंद बाद्यकर की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। इस जनसभा में मुख्य रूप से जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने मजदूर दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में वामपंथी मजदूर यूनियन के द्वारा 8 घंटा काम के प्रस्ताव को लेकर एक विशाल जन आंदोलन किया गया था एवं वहां पर खून की नदियां बहाया गया था और अंत में 8 घंटा काम का कार्य चालू हुआ था। तीन साल दरमियान 1889 को 8 घंटे के कार्य को स्वीकृति मिला था उसके बाद से ही 8 घंटा का कार्य, रविवार को छुट्टी ये सब वामपंथी यूनियन का देन है । आज के इस सभा को मिहिर मंडल ,उत्तम मंडल, मृत्युंजय तिवारी, तुषार कांत मंडल , कृष्णा घोष ,कालीपद राय, आयेन माजी ,छात्र सुदन मुर्मू ने मुख्य रूप से संबोधित किया। आज इस सभा में काफी संख्या में महिला, नौजवान एवं बड़े बुजुर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रवीण धीवर, शैलेंद्र बाद्यकर ,उज्जवल सिंह, कृष्णपद घोष ,सुबल मंडल, सदानंद बाद्यकर, अजीत मंडल, गुहीराम दास , श्याम दास, मदन दास, दयामय दास, सुरेश दास ,मालती रूईदास ,सोनाली रूईदास,कनकी रूईदास, शिवधन मुर्मू, विमला रूईदास ,सुदन मुर्मू ,शकुंतला दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।