राजकीय पुस्तकालय दुमका में लोकतंत्र परिचर्चा, क्विज एवं शपथ समारोह का अयोजन किया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के तहत पुस्तकालय से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं के बीच चुनाव में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय पुस्तकालय दुमका में लोकतंत्र परिचर्चा, क्विज एवं शपथ समारोह का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम तीन सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में सभी छात्र से सीधे संवाद कर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि जैन के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।दूसरे सत्र में परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे परिचर्चा का विषय लोकतंत्र की मजबूती में मतदान का महत्व एवं युवा मतदाताओं की भूमिका,दुमका में ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि में कमी के कारण और उसके लिए सुझाव।इन विषयों में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इन सभी के बीच चुनाव और मतदान से सबंधित प्रश्नों को भी पूछा गया जिसमें सभी ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया। अंतिम सत्र में सामूहिक रूप से मतदाता शपथ लिया गया। जिसमें सभी ने मतदान करना और आसपास के सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूरी है इसकी शपथ ली गई।कार्यक्रम में उप समाहर्ता सौरभ कुमार, भू अर्जन पदाधिकरी विनोद कुमार, जिला खेल पदाधिकरी तूफान पोद्दार, अशोक सिंह, फिरदौसी बेगम , सौरभ कुमार, देवेंद्र मुर्मू, बबलू हांसदा, अशोक कुमार, विकास दास, राकेश तिवारी, महेश हेंब्रम समेत कई छात्र मौजूद रहे।प्रतिभागी के रूप में मनीष कुमार मंडल , अंकित कुमार, ऋषि राज, सत्यम तिवारी , आयुष रंजन , स्मृति रानी, वरुण दे , अनिल हांसदा, आलोक राज , शिवशंकर पंडित , आशीष कुमार , समीर गोरांई थे।