दुमका लोस के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने लोस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किया दौरा ,सोरेन परिवार पर लगायी गंभीर आरोप
निजाम खान|राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन रविवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर,कुंडहित पालजोड़ी, शंकरपुर,गढ़जोड़ी मोगराडीह, बागडेहरी,अंबा आदि गांव का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर क्षेत्र के हर मोड़ पर कार्यकर्ता द्वारा सीता सोरेन का जोरदार नारे के साथ स्वागत किया गया।भाजपा कार्यकर्ता में सीता सोरेन को लेकर बड़ी उत्साहित देखी गई। मौके पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि विकास का जो काम है वह हम पूरा करेंगे। क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है मोदी जी की गारंटी योजना है और वह मेरे माध्यम से आएगा। अभी क्षेत्र का विकास बाकी है स्कूल कॉलेज रेल लाइन का जरूरत है यहां पर शिक्षा के स्तर गिरा हुआ है, स्वास्थ सुविधा में काफी दिक्कत है ,अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी है। यह सब मोदी जी के सरकार के माध्यम से ही पूरा हो सकता है ।उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य बनाने में हमारे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का हाथ था और उन्होंने पूरे झारखंड में संगठन को खड़ा किया। आज सरकार बन पाई है तो उन्हीं का ही देन है ।हम सोरेन परिवार की सबसे बड़ी बहू है जिसका अधिकार हमको घर से नहीं मिला है उन्होंने कहा कि जामा से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन हमें कोई संवैधानिक कार्य विभाग पद जिम्मेदारी नहीं दिया। उसे घर में रहते हुए मेरे छोटे देवर को मंत्री बना दिया। देवरानी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहती है। इस बार टिकट नहीं देने का इरादा भी बना लिया था। मेरा अधिकार छीना जा रहा था ।हमें घर में बैठने का साजिश रच जा रहा था।वर्तमान के झारखंड सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुका है। ऐसी सरकार से जनता क्या उम्मीद करेगी?उन्होंने कहा कि यह सरकार आबूवा आवास जनता को नहीं दे पायी। अबूवा आवास योजना में लूट मचा हुआ है ।यह सरकार भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। इस बार कमल को खिलाना है और देश का विकास करना है। देश के विकास हमारे प्रधानमंत्री मोदी से ही होगी। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य माधव चंद्र महतो,भाजपा नेत्री बिथिका झा, जिला मीडिया प्रभारी कुंदन गोस्वामी, पूर्व बीस सुत्री कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।