जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार
निजाम खान|राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: साइबर ठग लगातार अपने कार्य करने के तरीके बदल रहे हैं और साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं ।आज इस खबर में राष्ट्र संवाद द्वारा आपको यह खबरदार किया जाएगा कि अगर आपको कॉल आता है कि आपका बिजली बिल जमा करना है या फिर आपका जिओ सिम बंद हो जाएगा ₹10 का रिचार्ज करना है और आपको एटीएम का 16 अंक का नंबर बताना होगा और जो ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को बताना पड़ेगा तो ऐसे कॉल से आप सावधान रहे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो जाएंगे ।ऐसा ही मामला जामताड़ा जिला में दो साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बताते चलें जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनीमेश नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुनि सह थाना प्रभारी,साईबर अपराध थाना, जामताड़ा, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटॉड़ थाना अन्तर्गत ग्राम डुमरिया एवं मट्टॉड़ में साईबर अपराधिियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए साईबर अपराधकर्मी अनिल मंडल, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व रतन मंडल, ग्राम डुमरिया और रंजीत मंडल, उम्र 30 वर्ष, पिता नक्ल मंडल, ग्राम मट्टॉड दोनों थाना करमाटॉड़, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 31/24 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
बता दें बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साईबर ठगी करना था। फर्जी जियो कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके बोलते थे कि आपका जियो सिम बंद हो जाएगा चालु रखने के लिए आपको 10 रू० का रिचार्ज कराना होगा। कस्टमर के द्वारा हॉँ बोलने पर उनके सोलह अंक का एटीएम नंबर ,ओटीपी प्राप्त कर विभिन्न ई-वोलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते थे।