जमशेदपुर में क्रीड़ा भारती के समर कैंप का हुआ उद्घाटन, 12 मई से 26 मई तक चलेगा
क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर द्वारा केबुल क्रिकेट मैदान में 5 से 12 साल के बालक एवं बालिकाओं के लिए आयोजित ग्रीष्म शिविर ( summer camp) का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कोल्हान के संघचालक इंद्र अग्रवाल ने किया। मौके पर, विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह ने समर कैंप में आए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके अभिभावकों को पाठ्येतर गतिविधियों में विशेष ध्यान देने की बात कही।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित इस समर कैंप का संचालन अगले 15 दिनों तक केबुल क्रिकेट मैदान में होगा। शिविर का उद्घाटन मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा गुब्बारा उड़ाकर अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इसी क्रम में तीरंदाजी कोच बीएस राव और बी साई जी को क्रीड़ा भारती की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से मैदान के किनारे पौधरोपण किया गया।
क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि छुट्टियों में समर कैंप बच्चों के लिए कई मायने में फायदेमंद है। सालभर के स्कूली दिनचर्या में क्लास वर्क और होमवर्क का तनाव और मानसिक दबाव झेलने वाले बच्चों के लिए अवकाश के ये दिन विशेष होते हैं. ऐसे में मौज मस्ती करते हुए मन का कुछ सीखने को मिले, तो इससे बेहतर और क्या ही हो सकता है.
क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार ने कहा समर कैंप बच्चों को घर से दूर सुरक्षित वातावरण में नए रोमांच आज़माने में मदद करता है जो बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किए गए प्रयासों में बेहतर सिद्ध हुआ है।
इस अवसर पर समाजसेवी, अनिल ठाकुर, मुन्ना अग्रवाल, बिपिन झा, बबलू गोप, त्रिदेव सिंह और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।