अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत राजस्व एवं नीलाम पत्र से संबंधित बैठक संपन्न
आज दिनांक 16.02.2023 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता राजस्व, नीलाम पत्र एवं भू अर्जन से संबंधित बैठक आहूत किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा विभागवार राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा, भू राजस्व संग्रहण से संबंधित अंचलवार समीक्षा, सामान्य म्यूटेशन, Suo Moto म्यूटेशन, भू अर्जन संबंधित म्यूटेशन, आपसी बंटवारा/उतराधिकारी संबंधित म्यूटेशन, दाखिल खारिज के लंबित मामलों की समीक्षा, भूमि सीमांकन, राजस्व न्यायालय में लंबित ई कोर्ट से संबंधित मामलों, विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण से संबंधित, पारंपरिक ग्राम प्रधान के रिक्त पदों को भरने संबंधी, सम्मान राशि ग्राम प्रधान, वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में आवंटित तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास आवास निर्माण से संबंधित समीक्षा, कृषि गणना, जीएम लैंड सत्यापन, सुखाड़ राहत, नीलाम पत्र परिशोधन पोर्टल सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी से कार्यवार बारी बारी से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
समीक्षा क्रम में वाणिज्य कर के तहत 62.37% लगभग, विद्युत में 73.11%(जनवरी माह तक) लगभग, उत्पाद में 65.38% लगभग, भू लगान में 41.84% लगभग, जिला खनन में 65.19% लगभग, अवर निबंधन में 27.95%लगभग, नीलाम पत्र में 8.65%लगभग, जिला सहकारिता में 6.84%लगभग, माप तोल के तहत 62.09%लगभग वसूल किया गया,मत्स्य में 40.12% लगभग राजस्व संग्रह किया गया हैं। उत्पाद विभाग को 65.38% लगभग राजस्व संग्रह करने के उपरांत तथ्यपरक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा कहा गया की दिए गए राजस्व संग्रह लक्ष्य को संबंधित पदाधिकारी अचीव करें ।
अपर समाहर्ता द्वारा नीलाम पत्र वाद पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही सभी नीलम पत्र पदाधिकारी को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया कि उनके कार्यालय कर्मी संबंधित रजिस्टर का मिलान कर मामले का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
परिवहन विभाग में 48.08% राजस्व संग्रह किया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया की लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा साथ नगर परिषद मिहिजाम को भी राजस्व संग्रह का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
अंचल बार राजस्व संग्रह मात्र 41.84% है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
दाखिल खारिज के सभी मामले को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया साथ ही बंदोबस्ती करने हेतु लोगों को मोटिवेशन करने का निर्देश दिया गया साथ ही भू अर्जन से संबंधित कई मामलों पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, भू अर्जन पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित संबंधित अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।