जामताड़ा में टी शर्ट, टोपी, बैच एवं मतदाता जागरूकता गीत “सबसे ज्यादा वोट पड़ेगा, इस बार भी जामताड़ा में” का अनावरण किया गया
निजाम खान
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा अनिमेष नैथानी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा टी शर्ट, टोपी, बैच एवं मतदाता जागरूकता गीत “………सबसे ज्यादा वोट पड़ेगा, इस बार भी जामताड़ा में” का अनावरण किया गया।इसी के तहत 7 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से टी शर्ट, टोपी, मतदाता बैच का अनावरण के साथ ही मतदाता अवेयरनेस वीडियो “……सबसे ज्यादा वोट पड़ेगा इस बार भी जामताड़ा में” में को लॉन्च किया। इसे जिला के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर देखा जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसी उद्देश्य के साथ आज उक्त सामग्री का अनावरण किया गया है। कहा कि हमारी टीम शहर से लेकर गांव तक जागरूकता का प्रसार कर रही है।इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।