मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड राँची के पत्रांक-2415 से प्राप्त निदेश के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी 02-दुमका लोकसभा क्षेत्र सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव, 2024 में लोकसभा क्षेत्रवार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु तिथि / समय निर्धारित किया गया है।साथ ही सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) एवं PVC (Postal Voting Center) बनाया गया है।
पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथि सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) एवं PVC (Postal Voting Center)निम्न प्रकार है:-
दिनांक 08.05.2024 एवं 09.05.2024 को पूर्वा० 9:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक सिंहभूम /खूँटी/लोहरदगा /पलामू (आवश्यक सेवा सहित) के लिए दुमका समाहरणालय के ब्लॉक सी मनरेगा MIS कोषांग, दुमका को सुविधा केंद्र, पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है।
दिनांक 16.05.2024 एवं 17.05.2024 पूर्वा०9:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक चतरा/कोडरमा/हजारीबाग (आवश्यक सेवा सहित) के लिए दुमका समाहरणालय के ब्लॉक सी मनरेगा MIS कोषांग, दुमका को सुविधा केंद्र पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है।
दिनांक 20.05.2024 एवं 21.05.2024 को पूर्वा० 9:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक धनबाद/गिरिडीह/रांची/जमशेदपुर (आवश्यक सेवा सहित)के लिए दुमका समाहरणालय के ब्लॉक सी मनरेगा MIS कोषांग, दुमका को सुविधा केंद्र पोस्टलवोटिंग सेन्टर बनाया गया है।
उपरोक्त तिथि को सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) एवं PVC (Postal Voting Center) में अनुप्रमाणनकर्ता ऑफिसर, मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाती है।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा दिनांक *07.05.2024 दिन मंगलवार को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य* सभी Social Media Handles यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर *#MainBhiElectionAmbassador* सोशल मीडिया अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान में व्यापक रूप से सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है। इस अभियान में आप अपने वोटर कार्ड के साथ सेल्फी, किसी मतदाता को निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए तथा किसी भी निर्वाचन संबंधी गतिविधि की तस्वीर लगाकर *#MainBhiElectionAmbassador* हैशटैग लगाते हुए पोस्ट कर सकते है। ध्यान रहे कि यह पोस्ट दिए गए समय अंतराल में ही हो और हैशटैग यथावत रहे। जिसके माध्यम से सभी मतदाता इस अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी अपने अपने स्तर से आमजनों तक यह जानकारी प्रेषित कर रहे है। साथ ही जिले के सभी स्टेक होल्डर्स (चैंबर ऑफ कॉमर्स, JSLPS, NULM के अलावा जिले के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन का वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया कैंपेन को सफल बनाने के लिए सभी की भूमिका अहम है, सभी के सहयोग और समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकेगा। फोटो वीडियो न होने के स्थिति में आप पूर्व में स्वीप के तहत् किए गए गतिविधियों के फोटो एवं वीडियो भी उक्त
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिकटिया का किया निरीक्षण*
◼️ *विधानसभावार ईवीएम स्ट्रांग रूम के लिए चिन्हित कमरों में चल रही तैयारी जायजा लेते हुए दिए कई दिशा निर्देश*
◼️ *सामग्री कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे सामग्री पैकेट का भी लिया जायजा*
आज दिनांक 05.05.2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा, श्री जिशान कमर ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित चिन्हित वज्रगृह-सह-डिस्पैच एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कॉलेज परिसर में विधानसभा वार बनाये जा रहे स्ट्राँग रूम, चुनाव सामग्री का वितरण हेतु तैयारी, ईवीएम वीवीपैट के रखरखाव, वाहनों पार्किंग, परिसर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, ईवीएम रिसिविंग प्लान आदि बिंदुओं पर अधिकारियों संग समीक्षा किया। इसके अलावा आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने अधिकारियों के साथ संचालित सामग्री कोषांग का जायजा लिया। मंत्रिमंडल निर्वाचन कार्यालय रांची से प्राप्त सामग्रियों को अवलोकन करते हुए कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों के लिए तैयार पैकेट्स/मेडिकल किट्स आदि का जायजा लिया। पैकेट्स तैयार कर रहे कर्मियों को सावधानी से दायित्वों के निष्पादन का निर्देश दिया।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त गोड्डा, अपर समाहर्ता गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल गोड्डा, पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा, प्रशासक नगर परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।