विद्युत वरण महतो रिकार्ड मतों से जीतेंगे: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा विधि और कानूनी विभाग के प्रदेश संयोजक तथा राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री विद्युत वरण महतो इस बार तीसरी बार रिकार्ड मतों से विजयी होंगे।
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री शुक्ल ने आज श्री महतो के नामांकन में भाग लेने के बाद यहा कहा है कि नामांकन में जिस प्रकार का उत्साह आम लोंगो का भी देखा गया उससे स्पष्ट है कि इस बार जमशेदपुर में भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होंगी।
प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर आमलोंगो का विश्वास मजबूत है और अबकी बार 400 के नारे को मूर्त रूप मिलेगा तथा तीसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री शुक्ल के साथ सैकड़ो अधिवक्ताओं ने भी श्री महतो के नामांकन सभा मे भाग लिया।