जमशेदपुर
जमशेदपुर संसदीय सीट से समीर मोहंती कों उम्मीदवार बनाये जाने का कांग्रेस मे शुरू हुआ विरोध जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हुए बागी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा.
जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के खिलाफ अब अंदरूनी कलह शुरू हो चूका है और जिले के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ने इसके खिलाफ बागी तेवर अपनाया है, उन्होने इस फैसले से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है, एक वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया कों दी, उन्होने कहा कि विगत 35 वर्षो से वों कांग्रेस पार्टी कि सेवा कि है लेकिन जमशेदपुर सीट से इंडी गठबंधन द्वारा समीर मोहंती कों टिकट दिया जाना यह स्पस्ट करता है कि इंडी गठबंधन भाजपा कों वाक ओवर देना चाहती है, उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे यह चर्चा है और उन्ही के आग्रह पर वें जमशेदपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ेंगे, वहीँ मुद्दों कों लेकर कहा कों जमशेदपुर मे दो अलग अलग वयवस्था चलता है, एक कंपनी क्षेत्र है जहाँ तमाम नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध है वहीँ दूसरी तरफ गैर कंपनी क्षेत्र मे लोग नर्क का जीवन व्यतीत कर रहे हैं और इसी वयवस्था के खिलाफ उनकी लड़ाई है, और इस कारण वें जनता कि पहली पसंद भी है.
– जितेंद्र सिंह ( निर्दलीय प्रत्याशी, जमशेदपुर )