आज ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन की झारखंड प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे कि पूर्वी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाको में कुल 4800 सौ गरीब वितरक है जो गरीबी रेखा से नीचे की जीवन जी रहे है आज़ादी के इतने वर्षों के बाद भी किसी सरकार की और से इनलोगो को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा नही मिली है उनके परिवार सहित कुल 20 हजार वोटर है ये लोग वही उम्मीदवार को अपना समर्थन एवं वोट देंगे जो वितरक हित्य की बात करेंगे काम करेंगे अन्यथा हमलोग वोट किसी को भी नही देंगे अब प्रतिनिधियो को हमलोगों से मिल कर हमलोगों की मांगों को सुनना होगा और जितने के बाद जो उसे पूरा करने की वादा करेंगे तो समूचा वितरक परिवार एक मुश्त उस प्रत्याशी को ही वोट देंगे एवं अपने स्तर से समर्थन भी करेंगे घर घर जा कर जिस घर मे अखबार लगता है उनलोगों से भी अपील करेंगे कि अमुख प्रत्याशी को वोट दे इस तरह से देखा जाए तो वितरक समाज की पकड़ समूचे जिले के एक एक घरों में है
आज ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन की झारखंड प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे कि पूर्वी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के
Previous Articleबाबू कुंवर सिंह की जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर कुंवर सिंह स्मारक समिति के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान में….
Next Article एचजीएम गुरुकुलम स्कूल, होडल शहर, जिला-पलवल….