जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त ने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों का जाना हाल चाल; फल का किया वितरण
उपायुक्त ने दिया स्नेह तो……. फफक कर रो पड़े बुजुर्ग; ढांढस दिलाते हुए बोलीं उपायुक्त……किसी चीज की नहीं होने दी जाएगी कमी
अविलंब पीने के पानी हेतु घड़े की व्यवस्था करने हेतु दिए निर्देश
आज दिनांक 19.04.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिला अंतर्गत उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का औचक निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया एवं बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना।
निरीक्षण के क्रम में वृद्धजनों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं और घर के हालात की जानकारी ली। उपायुक्त से मिले स्नेह को पाकर एक बुजुर्ग फफक कर रो पड़े, उन्होंने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बताया। उपायुक्त ने सभी वृद्धजनों के बीच अपने हाथों से मौसमी फलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी, भोजन, किचन सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने समय पर नाश्ता, दोपहर एवं रात भोजन देने एवं भोजन में हरा साग सब्जी की मात्रा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वृद्धजनों से उनकी समस्या पूछे जाने पर बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण पीने का पानी गर्म हो जाता है, एवं पीने में कठिनाई होती है, इस पर उपायुक्त ने वार्डन को फटकार लगाई एवं अविलंब पानी का घड़ा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी बुजुर्गों के नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया। कहा कि आप लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वृद्धाश्रम का नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे।