जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर आज जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, पौधरोपण आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदान करने हेतु किया गया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.04.2024 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जमाले रजा एवं अंचल अधिकारी श्री अमित किस्कू के नेतृत्व में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों यथा हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, पौधा रोपण, पोस्टर रैली आदि के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित ने सभी को मतदान का महत्व समझाया एवं सभी से 1 जून 2024 को अपने अपने मतदान केंद्र में जाकर वोट करने हेतु अपील किया
इस मौके पर प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।