अम्बा में धूमधाम से हुई चंडी पूजा
प्रतिनिधि कुंडहित
शनिवार को कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के हाई स्कूल मोड़ पर स्थित माँ चंडी थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी चंडी की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया।पुजा के दौरान देवी चंडी की प्रतिमा को सिर पर रखकर अम्बा गांव का श्रद्धालुओं द्वारा भ्रमण कराया गया।प्रतिमा गांव परिक्रमा के दौरान महिला और पुरूष भक्तों ने श्रद्धा से पूजा अर्चना किया। पूजा को लेकर श्रद्धालु शनिवार को उपवास पर रहे। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।पूजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।मान्यता है कि पूजा में मन्नत मांगनेवालों की मुराद पूरी हो जाती है और मुराद पुरी होने पर बकरे की बली चढ़ाते है। बताते चलें कि अम्बा हाई स्कूल मोड़ स्थित देवी चंडी की पूजा वर्षों से होते आ रहा है।जहाँ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।