लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आहूत
आज दिनांक 13.04.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन, मतदाता सूची की जांच एवं छूटे हुए मतदाताओ को नियमानुसार मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई, एएसडी सूची तैयार करने, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के दायित्व, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदाताओ को होम वोटिंग कराने कार्रवाई, स्वीप के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी संबंधितों को उनके भूमिका से अवगत कराते अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु बूथ अवेयरनेस ग्रुप के द्वारा बूथ स्तर पर नियमित बैठक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वैसे मतदाताओं को चिन्हित करें, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, उनका प्रपत्र 6 भरवाएं, बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर प्रपत्र 6 का संग्रह करवाएं, किसी भी सूरत में कोई योग्य मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार से वंचित न रहे। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं, साफ सफाई की समीक्षा कर उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मतदान प्रक्रिया समाप्ति तक के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो।
उन्होंने शहरी क्षेत्र समेत ऐसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत कम रहा है वैसे क्षेत्रो मे जागरूकता उदेश्य से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को स्वीप एवं अन्य माध्यम से प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को जो पोलिंग स्टेशन जाने में असमर्थ हैं, उन्हें चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने एवं पोस्टल बैलट से घर से मतदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री प्रवीण चौधरी, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री अविश्वर मुर्मू, बीएलओ सुपरवाइजर के अलावा अन्य संबंधित उपस्थित थे।