: मृतक प्रेम पांडेय के परिजनों से मिली दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन
मिहिजाम थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय प्रेम पांडेय की हत्या दस दिन पूर्व उनके घर के सामने कर दी गई थी। लेकिन घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस घटना के बाद प्रेम पांडे के परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते शुक्रवार की देर रात दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन मृतक प्रेम पांडेय के आवास मिहिजाम रामुखटाल पहुंची और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। वहीं परिजनों ने रोते बिलखते सीता सोरेन से न्याय दिलाने की बात कही। सीता सोरेन ने कहा कि पूरा भाजपा परिवार आपको न्याय दिलाने का काम करेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कही की प्रेम पांडेय की हत्या बहुत ही दुःखद घटना है, उनके परिवार से मिली हूँ। सरकार को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जामताड़ा एसपी से फोन पर वार्ता हुई है। उनसे मैंने कह दिया है जो सम्मिलित अपराधी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। अपराधी खुले में नहीं रहना चाहिए
मृतक प्रेम पांडेय के परिजनों से मिली दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन
Previous Articleइंडी गठबंधन द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा किए जाने के बाद सिंहभूम में भी चुनावी पारा चढ़ने लगा है
Next Article नीडलमोवर की स्कोरबूस्ट का शुभारंभ 14 अप्रैल से शुरू