लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों की अब तक की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत
अपने कोषांगों के कार्यों को ससमय निष्पादित करें अधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
आज दिनांक 08.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता लोकसभा आम चुनाव 2024 की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उन्होंने सभी वरीय, नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों से उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य के निमित्त विभिन्न कोषांगो के प्रगति का समीक्षा किया एवं निर्देशित किया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत अपने-अपने कोषांगों के गए कार्यों का ससमय निवर्हन कराएं।
वहीं उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से मतदान पदाधिकारियों सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, के अलावा विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि अधिकारियों/कर्मियों को प्रशिक्षण रोस्टर अनुसार बेहतर रूप से दें। वहीं सभी प्रभारी/नोडल पदाधिकारियों को निर्दे₹श दिया कि कि सभी क्रियाशील कोषांग जहां गठित की गई है, वहां अपने कोषांगों में सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने में स्वीप की गतिविधि अहम बताते हुए स्वीप कैलेंडर बनाने एवं वैसे क्षेत्र जहां पूर्व के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम देखा गया है। वैसे स्थलों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा मतदान केंद्र क्षेत्र, विद्यालय, संस्थान समेत अन्य जगहों पर भी अलग अलग तरह का गतिविधि कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया ताकिपिछले चुनाव के तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित संबंधित अंचल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।