लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आज न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में पोलिंग आफिसर (3) को दिया गया प्रशिक्षण
आज दिनांक 08.04.2024 को न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में polling पदाधिकारियों (III) को लोकसभा आम चुनाव के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष, गोपनीय एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में मतदान पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। PPT के माध्यम से सभी को आगामी चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया। चुनाव कार्य को आप गंभीरता से लेंगे, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रशिक्षण में चुनाव कराने की वैधानिक प्रक्रिया को समझ बूझ लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। । कुल 839 polling officer three को प्रशिक्षण दिया गया। पालिटेक्निक कालेज पाथरचपड़ा में चल रहे प्रशिक्षण में स्थापित सेल्फी पोज में कर्मियों ने अपनी फोटो भी खिंचवाई तथा चुनाव निष्पक्ष, गोपनीय कराने की शपथ ली । मुख्य प्रशिक्षक सैयद इमाम ने बताया कि चुनाव में संलग्न सभी मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करना है, इसके लिए फार्म 12 में आवेदन करना है, जिसके साथ वोटर कार्ड तथा चुनाव ड्यूटी का पत्र लगाकर देना होगा। मतदान दिवस के पहले पोस्टल बूथ पर जाकर मतदान करना अनिवार्य है,। आप सभी फ़ार्म बारह में आवेदन करना सुनिश्चित करें।
बताय गया कि पोलिंग आफिसर तीन का काम मतदाताओं को कंट्रोल यूनिट से बैलेट बटन दबाकर मत देने का आदेश देंगे। तथा जबतक बीप की आवाज मशीन से नहीं आएगी तबतक उस मतदाता पर ध्यान रखना है, किसी भी परिस्थिति में वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में नहीं जाना है। मतदाता को पहचानने के लिए चौदह प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। जिसका प्रयोग कर पहचान करना है। । इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी कार्य सम्पन्न कराने हेतु विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर मुख्य मास्टर ट्रेनर सैय्यद मो इमाम, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद राम, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र , राजीव कुमार, अशोक चौधरी, राजेश कुमार, मुकेश अंबानी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।