*जमशेदपुर:दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर अपराधियों ने दुकान के सामने किया हवाई फायरिंग, इलाके में सनसनी*
जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे है, एक घटना का पुलिस खुलासा कर रही है, तब तक दूसरे घटना को अंजाम अपराधी दे रहे है, लगातार दूसरे दिन मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के संकोसाई में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने हुए, गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है, जंहा दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर अपराधियों ने दुकान के सामने हवाई फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी, जिससे आस पास के लोगों में एक बार फिर दहसत का माहौल बन गया है, दुकानदार ने किसी तरह दुकान में छिप अपनी जान बचाई है, पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, मामला देर रात की है , जंहा मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शांकोसाई में अपराधियों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देकर चलते बने है, बताया जा रहा है कि देर रात अपराधियों द्वारा गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया है, दुकानदार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले अपराधियों द्वारा उनसे रुपये मांगे , दुकानदार रुपये देने से मना किया तो अपराधियों ने उनके दुकान के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, दुकानदार दुकान में छिप कर अपनी जान बचाई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
*जमशेदपुर के जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में एक युवक ने दूसरे युवक को मुँह में गोली मार दी* .
जमशेदपुर के जुगसलाई गरीब नवाज
कॉलोनी में एक युवक ने दूसरे युवक को मुँह में गोली मार दी. यह घटना देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद हसन नशा समेत अन्य अवैध कारोबार में लिप्त है. बताया जाता है कि गरीब नवाज कॉलोनी का ही रहने वाला मोहम्मद अफजल अपने दोस्तों के साथ उसके कारोबार में हस्तक्षेप कर रहा था. इस तरह के अवैध कारोबार का मोहम्मद अफजल विरोध कर रहा था.शुक्रवार की देर रात को मोहम्मद हसन मोहम्मद अफजल के घर गया और उसे इस तरह का काम नहीं करने को कहा. लेकिन मोहम्मद अफजल ने मोहम्मद हसन का विरोध किया जिसके बाद हसन ने मोहम्मद अफजल के मुंह में ही गोली मार दी. गोली चलने के बाद वहां झूठे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
*घाघीडीह जेल में देर रात प्रशासन का अचानक छापा , पूरे जेल कैंपस में हड़कंप*
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में देर रात प्रशासन का अचानक छापा किया गया, इस दौरान पूरे जेल कैंपस में हड़कंप मच गया, एसडीएम पारुल सिंह, सिटी एसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कि गई, रात 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चली छापेमारी में जेल के हर वार्ड को खंगाल गया, बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे अपराधी घटनाओं का लिंक जेल के अपराधियों से कंगाले में पुलिस जुटी थी, फिलहाल घंटे के छापेमारी के दौरान किसी तरह का आपत्ती जनक सामान कैदियों के बीच नहीं मिला l
*चौकड़ा मोड़ के समीप एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी, 50 लाख रूपये की शराब जब्त*
लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री, तस्करी पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है…इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 फोरलेन बाइपास स्थित चौकड़ा मोड़ के समीप एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर 50 लाख रूपये की शराब जब्त किया…जानकारी देते चले की शराब को मकान के अलग अलग चार कमरो में शराब की पेटियों भरी हुई थी…कुल 850 पेटी शराब बरामद हुई है…इस सिलसिले में मकान सह शराब मालिक मनोज यादव,पिता विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है…बरामद शराब की बोतलों पर फॉर सेल पंजाब एवं अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है…एक पेटी में क्वार्टर बोतल 48 पीस, हाफ 24 पीस एवं फूल 12 पीस भरी हुई थी…करीब 12 हजार बोतल शराब इन पेटियों में भरी हुई मिली…गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी
*प्रथम भूमिहार महिला समाज के द्वारा गरीब लड़की की शादी में दिया गया आर्थिक सहयोग और उपहा* र
प्रथम भूमिहार महिला समाज जमशेदपुर की ओर से समाज की एक जरूरतमंद महिला की बेटी की शादी में मदद के लिए आर्थिक सहयोग और उपहार देकर मदद किया गया। शनिवार को निक्को पार्क में अध्यक्ष सुधा कुमारी के नेतृत्व में युवती के परिजनों को शादी के लिए आवश्यक सामग्री और नगद राशि मदद के लिए मुहैया कराया गया। मौके पर मौजूद प्रथम भूमिहार महिला समाज के सदस्यों ने बताया कि वो लोग समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा बढ़चढ कर आगे रहती है, और आगे भी इसी तरह समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराते रहेगी।
इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सुधा कुमारी सेक्रेटरी सुरभी सिंह, ट्रेजर सीमा राय, एडिटर अर्चना, निर्मला जी, करुणा सिंह, सुधा, सीमा, अर्चना, वीना सिंह, पूनम, रितिका, अर्चना तिवारी, दिव्या, अर्पणा शर्मा, सुरभि, नीरू सिंह आदि शामिल थे।
*बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस लीकेज होने से मचा अफरा तफरी*
बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस लीकेज होने के कारण अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है । यह गैस जानलेवा होता है।हालांकि इस घटना में दो लोगो की हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्लांट के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि खबर मिलते ही बीएसएल प्रबंधन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दो मजदूर इस घटना में हताहत हुए हैं, जो बेहोशी की हालत में है और जिन्हें प्लांट के अंदर ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं किया है घटना के बाद आपका तफरी का माहौल कायम हो गया वह सभी लोग तथा मजदूर भाग कर प्लांट के बाहर आ गए हैं। खबर मिलते ही मौके पर कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं, और इस पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
*रामगढ़ चुटूपालू घाटी में पलटी बस, कई गाड़ियां आपस में टकराई*
एक यात्री की मौत, दर्जनों लोग हुए घायल, राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस
रामगढ़ । रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में शनिवार की सुबह एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घाटी में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे के बाद सड़क पर पीछे से आ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें दो बाइक, एक ट्रक और दो कार शामिल है। कुल पांच गाड़ियों के बीच में यह दुर्घटना घटी है इस भीषण सड़क हादसे में फिलहाल एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दर्जनों लोगों को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है
*भाजपाइयों ने पूरे धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, घरों पर फहराया गया पार्टी का झंडा*
जमशेदपुर: भाजपाइयों ने पार्टी का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहराया। सभी मंडल में कार्यक्रम हुए। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भाजपा ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम का मंदिर बनाकर विपक्षियों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक का आंकड़ा पार करेगी। अपने संबोधन के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पदाधिकारी के साथ मीटिंग भी की। इस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मोदी, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
*जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर साकची स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन*
जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर साकची स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्याम प्रकाश मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत महानगर के तमाम मंडल मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित है। लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने जनसंकल से जुड़े कार्यकर्ताओं को पत्ता पहन कर और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है ।कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से ही हम लोग फल-हूलेंगे और नरेंद्र मोदी जी का जो नारा है 400 पर का नारा जो दिया है उसमें जमशेदपुर से भी हमारा सांसद जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से उन्होंने आगरा किया है की मेरा व्यक्तिगत मतभेद हो सकता है। नरेंद्र मोदी के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है अगर भारत माता सुरक्षित है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनता को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के हाथों पर विश्वास है भारत माता बचेगी तो भाजपा बचेगी और भाजपा बचेगी मैं और आप बचेंगे भारत माता को बचाने के लिए संकल्प लेना है काम करने वाला व्यक्ति विकास के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्ति उसे व्यक्ति को सारे मतभेद भूत कर कमल फूल देखकर भाजपा को विजय बनाएं।
*रामगढ़ मांडू बेस्ट बोकारो पुलिस ने चोरी का उद्भेदन कर तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा*
रामगढ़ : रामगढ़ जिलान्तर्गत माण्डु वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र स्थित टाटा डीएवी स्कूल ग्राउण्ड के चेंजिंग-सह-स्टोर रूम से लाखो रूपये के समान की चोरी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में माण्डु बेस्ट बोकारो कांड धारा-461/379 अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये समानों के बरामदगी एवं अज्ञात चोरों के विरूद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सत्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल के द्वारा सोम कुमार उर्फ बजरंगी,जाहिद खान उर्फ मुन्ना , मंजुर खान जिला-रामगढ़ को हिरासत में लिया गया। उक्त अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। तथा अभियुक्त के निशानदेही पर टाटा डी०ए०वी० स्कूल ग्राउण्ड के चेंजिंग-सह-स्टोर से चोरी गयी सभी समान को बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी एक ओर आरोपी एयरटेल कम्पनी के चालक शशिकांत करमाली, अरूण कमार करमाली, सा०-भेल गडा, थाना- माण्डु वेस्ट बोकारो जिला-रामगढ़ को हिरासत में लिया गया। उक्त अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा उक्त काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। तथा अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की गई समान को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*कीताडीह :एक घर में घुसकर चोरी की घटना के असफल प्रयास के बाद चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली.*
परसुडीह के कीताडीह स्थित एक घर में घुसकर चोरी की घटना के असफल प्रयास के बाद चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ मो तौसिफ, शेख इरशाद उर्फ बल्लू और लूट की स्कूटी खरीदने वाला फिरोज शामिल है. सभी कीताडीह के ही रहने वाले है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल और स्कूटी बरामद कर ली है.
शनिवार को मामले का खुसाला करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात 1 बजे कुछ चोरों ने कीताडीह निवासी हरीश कुमार चौहान के घर चोरी की. हालांकि हरीश की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को देख लिया. भागते हुए चोरों ने एक मोबाइल की चोरी की. इसके बाद सभी रेलवे अस्पताल पहुंचे और वहां से गुजर रहे शिव शंकर कुमार पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया और उनकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली.
सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े शिव शंकर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने में मो तौसिफ, शेख इरशाद और उसका साला शामिल थे. सभी ने लूट की स्कूटी फिरोज को सात हजार रुपये में बेची थी जिसे बरामद कर लिया गया है. इस घटना में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.