जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी के साथ न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त एफएसटी, एसएसटी टीम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा
लोकसभा आम चुनाव के सफल, स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष आयोजन प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर एफएसटी टीम को दिया गया अहम दिशा निर्देश
आज दिनांक 30.03.2024 को न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में एफएसटी, एसएसटी टीम का चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) भी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने एफएसटी, एसएसटी टीम को संबोधित करते हुए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष संचालन हेतु उनके दायित्वों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि सभी एफएसटी टीम अपनी ड्यूटी को लेकर अलर्ट रहें, सी विजील ऐप एवं कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर निर्धारित समय सीमा पर पहुंच के आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी दिया जाना है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को जिला स्तर से मॉनिटर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनावों की अखंडता सुनिश्चित करने, आदर्श आचार संहिता के पालन और मजबूत व्यय निगरानी के लिए एफएसटी/एसएसटी के तौर पर आप सबकी भूमिका बेहद अहम है।
प्रशिक्षण के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड टीमों और स्टेटिक निगरानी टीमों को सीविजिल ऐप और चुनाव व्यय निगरानी प्रणाली की कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से व्यावहारिक निर्देश दिया गया। बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आपस समन्वय को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान उनकी भागीदारी और चुनाव प्रोटोकॉल के पालन के महत्व पर जोर दिया, और चुनावी प्रक्रिया के दौरान क्या करें और क्या न करें, इन बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*प्रशिक्षण टीम के मास्टर ट्रेनर श्री सैयद मुम्हमद इमाम, श्री दुर्गेश दुबे सहित अन्य के द्वारा दिया गया।*
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।