कुंडहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बूथ जागरूकता दल का बैठक कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर स्वीप के तहत जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 28.03.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया एवं बैठक आयोजित किया गया। बूथ जागरूकता दल की बैठक में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान बूथ जागरूकता दल के बीएलओ, सेविकाओं, सहियाओं द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील किया गया ताकि सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।