उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न
खराब पड़े चापकलों को अविलंब दुरुस्त करें साथ ही आवश्यकतानुसार स्थल चिन्हित कर नए चापालक लगाने हेतु करें समुचित कार्रवाई – उपायुक्त
आज दिनांक 23.03.2024 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक में समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से जिले सभी चापाकलों खराब एवं चालू हालत के बारे में जानकारी लेते हुए कहा जिलेवासियों को किसी भी हालात में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल का दिक्कत नहीं होना चाहिए। उन्होंने बंद पड़े सभी चापाकलों को अविलंब दुरुस्त करने, साथ ही वैसे स्थलों को चिन्हित कर नए चापाकल लगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। इसके अलावा उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय श्री राजीव मिश्रा, श्री आशीष कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।