लोकसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी एक्शन मोड में,भ्रामक तथा आपत्तिजनक खबर फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
जामताड़ा: लोकसभा 2024 आम चुनाव को लेकर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी सख़्ती से नजर आ रहे हैं। जामताड़ा पुलिस एक्स ट्विटर में ट्वीट किया गया है कि फेक तथा तथा आपत्तिजनक खबरों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी
साथी उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान भ्रामक न्यूज़ फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जामताड़ा एसपी अनिमेष मैथानी के इस कदम से भ्रमित तथा आपत्तिजनक खबरों पर रोक लगेगी। ऐसे में कहीं ना कहीं सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,ट्विटर, युटुब सहित आदि प्लेटफार्म पर किसी प्रकार की अगर भ्रामक तथा आपत्तिजनक खबरें फैलाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।ऐसे में जामताड़ा एसपी का यह पहल सराहनीय पहल बताया जा रहा है। वही हेल्प लाइन नंबर 9470137204 भी जारी किया गया है ।ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी दिक्कतों से निजात मिल सके।