पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी ग्रुप एडमीन एवं ग्रुप सदस्यों को सूचित किया जाता है कि होली त्योहार-2024 के अवसर पर लोगों में आपसी सौहार्द एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने-अपने ग्रुप में किसी सदस्य के द्वारा साम्प्रदायिक/आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने हेतु अपील करेंगे। यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो इसकी प्रशासनिक पुष्टि करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे। उल्लेखनीय है कि अफवाह फैलाना या समाज में अशांति फैलाना एक दण्डनीय अपराध है, जिसके लिए दोषी व्यक्तियों को जेल हो सकती है। विगत वर्षों में सोशल मीडिया ग्रुप. के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा टिप्पणी किये जाने के कारण उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा चुकी है।
अतः आप सबों से आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सभी मिलकर अपने-अपने कर्त्तव्यों / जिम्मेवारी एवं सौंपे गये दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करेंगे।