जमशेदपुर की सुर्खियां
जमशेदपुर
पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बिष्टुपुर स्थित मोहन आहूजा स्टेडियम में आज से छठा पैरा नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इसमें 22 राज्यों के 475 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इसमें वैसे प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं जो अगस्त महीने में होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए एन प्रभाकर राव ने बताया कि इसमें टाटा स्टील की महत्वपूर्ण भूमिका है. ये दिव्यांग खिलाड़ी सामान्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इनमें से छः खिलाड़ियों ने पिछले साल ओलंपिक मेडल हासिल किया था. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा. इसमें लगभग डेढ़ सौ महिला दिव्यांग खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही है.
जमशेदपुर के साकची स्थित कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण करने बुधवार को धालभूम एसडीओ पारुल सिंह पहुंची. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के अधीक्षक एवं उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने वार्ड के मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. वहीं अस्पताल के अव्यवस्थाओं के सवाल पर एसडीओ ने बताया कि अब यहां पास सिस्टम से एंट्री होगी इसके निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं. पहले की तुलना में व्यवस्था में सुधार हुए हैं इसमें और जरूरी सुधार के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के परिजनों के कपड़ों को सुखाने के स्थल में बदलने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीओ ने बताया कि डॉक्टर नियमित रूप से यहां मरीजों को सेवा दे रहे हैं. साथ ही सुरक्षा में तैनात होमगार्ड भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी केस हुए हैं उनका रिव्यू किया गया है और उन पर क्या कार्रवाई हुई है इसकी रिपोर्ट मांगी गई है.
आज दिनांक 20/03/24 को बिस्टुपुर स्थित होटल सेंटर पाइंट मे विजयवाडा(हैदराबाद) स्थित केएल यूनिवर्सिटी के स्काँलरसिप पोस्टर की लाँचिंग पूर्व विधायक झारखंड भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी एवं आंध्रा साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव द्वारा मैरिट छात्रों मे 100 करोड़ स्कोलरशिप की घोषणा किया गया।
मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह जमशेदपुर के छात्रों के लिए अच्छा अवसर हैं क्योंकि केएल यूनिवर्सिटी पिछले44 सालों से शिक्षा के छेत्र मे अच्छा काम कर रही हैं और छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट भी दिलवा रही हैं।इतनी बडी यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सेंटर और नामांकन परीक्षा हेतु सभी सुविधा अपने शहर मे हो रही हैं यह अच्छी बात हैं। यूनिवर्सिटी के एडमिशन डाँयरेक्टर डाँ जे. श्रीनिवास राव ने बताया कि युनिवर्सिटी कई सालों से NIRF एवं NAAC रैंकिंग मे अव्वल रहा हैं। काँलेज ने 100 करोड स्काँलरसिप की घोषणा की हैं जिसमें केएलईईई के मेरिट छात्रों के लिए 35 करोड़,जेइइ मेंस मे 96 परसेंटाइल छात्रों को 30 करोड़,उससें अधिक पानेवालों को 15 करोड,इंटर विज्ञान के अव्वल छात्रों को 20 करोड़ स्काँलरसिप प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम मे यूनिवर्सिटी के विक्रम कुमार, इब्राहिम खान,अंगद कुमार, विशाल सिंह भी उपस्थित थे।
–जमशेदपुर के बागबेड़ा दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के नया बस्ती में बिजली विभाग के 11 हज़ार बोल्ट का तार गिर जाने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया
दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के नया बस्ती में घरों के ऊपर से बिजली विभाग के 11000 का तार पार हुआ है आज अचानक सुबह एक चिंगारी उठी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि प्रभा हांसदा के घर पर टूट कर गिर गया, तार टूटने की जानकारी मिलते हैं पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया कि घरों के ऊपर से 11 हज़ार का तार पार हुआ है बिजली विभाग को चाहिए कि जहां तक घर है उसके ऊपर एक जाली बना दिया जाए ताकि कभी भी किसी तरह का कोई हादसा ना हो, जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधि प्रभा हांसदा ने कहा कि एक बड़ी घटना होते होते बच गई है तार टूट के गिरने से बाल बाल लोग बच गए है उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को सचेत किया गया कि जाली लगा दिया जाए पर कोई सुनवाई नहीं हुई है
प्रभा हांसदा पनचायत प्रतिनिधि