जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय नगदी के साथ आवागमन एवं बैंकों में लेन देन को लेकर जिलेवासियों के सूचना हेतु दिए अहम दिशा निर्देश
वैध साक्ष्य के साथ नगदी को लेकर आवागमन करें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिलेवासियों से अपील कर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक-16.03.2024 को अप० में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श-आचार संहिता प्रभावी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन करना/कराना हम सभी का कर्त्तव्य है। आदर्श आचार संहिता के प्रावधान के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ बनाये रखने हेतु बैंको द्वारा संदेहास्पद लेन-देन के साथ-साथ 01 लाख रूपये से अधिक जमा/निकासी पर तथा किसी खास खाता संख्या में अधिक हस्तांतरण पर निगरानी रखी जा रही है।
सभी आमजनों से अपील है कि वे वैध साक्ष्य के साथ नगदी को लेकर आवागमन करेंगे।