पुल ,चेक डैम सहित कई योजनाओं का शिलान्यास आदर्श विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया
जामताड़ा: आज नाला प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना से बामनडीहा 2.3 किलोमीटर तक अत्यंत जर्जर पथ का शिलान्यास नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा के आदर्श विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा किया गया ।बता दें यह पथ निर्माण के लिए काफी दिनों से लोगों का मांग थी और सड़क काफी जर्जर भी हो चुका था । अवागमन में ग्रामीणों को तथा वाहनों में भी परेशानी होती थी । यह पथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्ण कराया जायेगा, पथ का निर्माण कार्य आज से शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही पूरी कराई जायेगी ।किसानों के हित में आज फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत खीजूरिया ग्राम के जोड़ियां में श्रृंखलाबध बृहद चेक डेम निर्माण कार्य का शिलान्यास भी श्री महतो द्वारा किया गया। ताकि अवस्थित ग्राम के कृषकों के फसलों की सुगम सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो। उक्त चेक डेम निर्माण कार्य की लागत लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपए है ।
नाला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपूर प्रखंड अंतर्गत हारनादह जोड़ियां में श्रृंखलाबध बृहद चेक डैम का शिलान्यास श्री महतो के कर कमलों द्वारा किया गया।
नाला प्रखंड अंतर्गत बनबेरिया और कुसुमदाहा के बीच छोटा नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया। विगत 2 वर्ष पूर्व ही इस पुल का क्षतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहनों के आवागमन बिलकुल बाधित हो गया था।
पश्चिम बंगाल, चित्तरंजन,आसनसोल को जोड़ने वाली यह लाइफ लाइन / आवागन मार्ग है । लगभग 3 करोड़ की राशि से इस पुल का निर्माण विषेश प्रमंडल के तहत पूर्ण कराई जायेगी ।