जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 04.03.2024 को चलने वाले सोशल मीडिया अभियान हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर्स के सफल कार्यान्वयन हेतु आहूत बैठक संपन्न*
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य 04 मार्च 2024 को सोशल मीडिया अभियान के तहत हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर का संचालन- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण के साथ किया संवाद
आज दिनांक 02.03.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 04.03.2024 को चलने वाले सोशल मीडिया अभियान हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर्स के सफल संचालन को लेकर बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य 04 मार्च 2024 को सोशल मीडिया अभियान के तहत हैशटैग आई एम वेरीफाइड वोटर का संचालन किया जाएगा।
*मतदाता सूची में अपने नाम का करें जांच*
उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामलें प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते है, परन्तु मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण यह मतदान करने से वंचित रह जाता है। आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से #lamVerifiedVoter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उन्होंने सभी को आवश्यक एवं समुचित दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि #lamVerifiedVoter अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक- 04.03.2024 को प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा, जिसके लिए जिला अंतर्गत उन्होंने मीडिया, स्वीप कोषांग के अलावा आरओ नाला एवं जामताड़ा सिविल सर्जन, आपूर्ति, परिवहन, शिक्षा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, सिटी मैनेजर, जेएसएलपीएस, चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी कहा कि अपने कार्यकर्ता आदि के माध्यम से मतदाता सूची का अवलोकन कर लें, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। अगर किसी का कोई त्रुटि है तो अविलंब फॉर्म भरवाएं।
*वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर मिलेगी जानकारी*
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अभियान के तहत मतदाता से अपने मतदान केंद्र जाकर अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर अपना नाम जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नया पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने के लिए निर्देश दिया उन्होंने कहा की आगामी चुनावों में हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मतदान का नहीं है बल्कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके इसका है।
उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाने हेतु अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बी ०एल०ओ० तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है। वहां भी देख सकते हैं
*सोशल मीडिया अभियान से जुड़े*
उन्होंने सभी संबंधित को 04.03.2024 को सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/वोटर्स इनफॉर्मेशन स्लिप की प्रति के साथ सेल्फी / फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक ट्विटर एवं इंस्टाग्राम आदि पर हैशटैग #lamVerifiedVoter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने का अपील किया।
*सभी बीएलओ 04 मार्च को अपने मतदान केंद्र में रहेंगे उपस्थित*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिनांक 04.03.2024 को सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बी०एल०ओ० की उपस्थिति होगी ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता सके एवं आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सके।
इस दौरान सभी कोषांग के संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, पेट्रोल पंप संचालक आदि उपस्थित थे।
*प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अभियान की दी जानकारी, मीडिया से सहयोग के लिए किया अपील*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर 04 मार्च 2024 को चलने वाले हैशटैग आई एम वेरिफाइड वोटर्स अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सहयोग हेतु अपील किया।
उन्होंने कहा कि सच्चे लोकतंत्र की स्थापना हेतु सभी को मतदान करना जरूरी है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है, आगामी चुनावों में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिए आप भी अभियान का हिस्सा बनें एवं सफल बनाएं।
वहीं उन्होंने मीडिया को बताया कि जिले में कुल 5 लाख 51 हजार 906 मतदाता (महिला 270539 एवं पुरुष 281367) हैं। जिसमे में से नए जुड़े मतदाताओं की संख्या 18- 19 आयुवर्ग के कुल 10019 है। वहीं कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ग के 18976, 20-29 आयु वर्ग के 135664, 30-39 आयु वर्ग के 139227, 40-49 आयु वर्ग के 108670, 50-59 आयुवर्ग के 74909, 60-69 आयु वर्ग के 48388, 70-79 आयु वर्ग के 20092 तथा 80 प्लस आयु वर्ग के 5980 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्वीप गतिविधि के अलावा अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी, नोडल पदाधिकारी सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रेस प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।