एसएसपी से पुजारी की शिकायत , पुजारी के हरकतों से समिति हुआ नाराज
जमशेदपुर: पुजारी के अभद्र आचरण का शिकायत लेकर श्री श्री हनुमान मंदिर समिति , न्यू मार्केट टेल्को का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी एवं टेल्को थाना पहुंचा। तथा हस्ताक्षर युक्त लिखित ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई का मांग किया। ज्ञापन में मंदिर के पुजारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं। समिति द्वारा एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस की मौजूदगी में पुजारी के साथ मारपीट की घटना को निराधार एवं भ्रामक बताया गया है। आरोप है कि पुजारी दानपेटी से पैसे , फल मेवा आदि चुरा लेते थे । साथ ही भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे। बाद में समिति ने बैठक आयोजित कर पुजारी चित्तरंजन दुबे उर्फ कृष्णकांत दुबे को मंदिर में पूजन के कार्य से मुक्त कर दिया गया । जिसके बाद से आरोपित पुजारी भ्रामक आरोप लगा रहे हैं। उधर आरोपित पुजारी ने भी समिति के अध्यक्ष चिन्ना राव व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है। ज्ञापन सौंपने वालों में चिन्ना राव , भूषण शर्मा , चंद्रकेत तिवारी, मनोज सिंह, प्रदीप साहू , सोनू पाल , मोनू यादव , एस एन मिश्रा , बीरबल शर्मा , के आनंद राव , चंदन तिवारी , लाल बाबू सिंह समेत अन्य शामिल थे।