जामताड़ा: आज फतेहपुर प्रखंड में उजाला दीदी संघ का एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें 28 फरवरी को रांची जाने का निर्णय लिया गया एवं उजाला दीदी को 10 हजार रुपए प्रति महीना मानदेय ,ग्रामीण स्तर पर रोजगार, ड्रेस कोड,सहित विभिन्न मांगों को लेकर 29 फरवरी को राज्यपाल को ज्ञापन देने को लेकर भी निर्णय लिया गया।इस बैठक में उपस्थित उजाला दीदी संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष वीथिका झा उजाला दीदी संघ का प्रखंड अध्यक्ष जियामुनी मंडल, पूर्व बीसूत्री अध्यक्ष चिंतामणि भंडारी, सभी पंचायत के उजाला दीदी ,सभी ग्रामीणों के उजाला दीदी उपस्थित रहे।