उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 19.02.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन संचालन की स्थिति, पीएम पोषण योजनान्तर्गत छात्रों के आच्छादन की स्थिति, पोषण वाटिका, छात्रों का स्वास्थ्य जांच एवं एलबेंडाजोल एवं आई0एफ0ए0 गोली के नियमित वितरण, मीनू/मात्रा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता, प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी का बैठक सहित अन्यान्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक में समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को निर्धारित मीनू/मात्रा एवं पौष्टिकता के मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ मीनू के अनुसार ही पौष्टिक खाना उपलब्ध कराएं। इसके अलावा बैठक में विद्यालयों द्वारा प्रतिदिन भेजे जाने वाले एसएमएस की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत एसएमएस पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने पीएम पोषण योजनान्तर्गत शत प्रतिशत आच्छादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पोषण वाटिका (किचन गार्डन) के निर्माण की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि पोषण वाटिका हेतु प्रावधानित सभी 142 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने मौसम के अनुरूप पोषण वाटिका में सब्जियां लगाएं साथ ही उन सब्जियों का उपयोग मध्याह्न भोजन में उपयोग करेंगे, इसका अनुश्रवण सभी संबंधित बीईईओ करेंगे। वहीं चयनित 30 विद्यालयों में बायो फेंशिंग के कार्यों के भी उन्होंने समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यालयों में बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच आदि की जानकारी ली साथ ही एलबेंडाजोल एवं आई0 एफ0 ए0 गोली के नियमित वितरण की भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने प्रखंड स्तर पर बने स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी के नियमित बैठक को लेकर जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रखंडों में जनवरी 2024 तक बैठक आयोजित हुए हैं, उन्होंने समय पर कमिटी के बैठक आयोजित करने के निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम सहित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।