जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि सभी एईआरओ अपने अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।वैसे मतदान केंद्र जहाँ मतदान दिवस के दिन विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई हो या हिंसा हुई हो इसकी सूची तैयार कर अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करें।
उन्होंने निदेश दिया प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी बैठक कर अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र का भवन परिवर्तन करना है तो इसका प्रस्ताव तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि राजनैतिक दल के साथ बैठक कर उक्त प्रस्ताव पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।पीवीटीजी वोटर्स वेरिफिकेशन से संबंधित कार्य कर ली जाय।
मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे इसकी जांच कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।अगर किसी मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो इसकी सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन एवं पीडब्ल्यूडी वोटर को मतदान केंद्र लाने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।निदेश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सीनियर सिटीजन एवं पीडब्ल्यूडी वोटर्स को चिन्हित करने का कार्य सुनिश्चित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक कार्रवाई कर लें।