प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष हरमोहन मिश्रा की अगुवाई में शहर के इंदिरा चौक पर काला धन रुपांतरण योजना का पर्दाफाश करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की वहीं प्रधानमंत्री के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं जिला अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया
जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। कांग्रेस मोदी सरकार की इस काला धन रूपांतरण योजना को असंवैधानिक मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मेनिफेस्टो में भी इस बात को शामिल किया गया था कि यूपीए की सरकार बनती है तो इस विधेयक को निरस्त किया जाएगा कहा कि कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए 15 फरवरी गुरुवार को राज्य के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करने कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट केस फैसले से न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि सूचना के अधिकार को भी मजबूती मिलेगी जिसके माध्यम से लोग आसानी से सही सूचना प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर अजीत दुबे, विजय दुबे, मधुसूदन चंद्रा, बेबी पासवान, श्याम नंदन सिंह, विमल भैया, बीरबल अंसारी, दुबराज राय, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, दिनेश दास, आदेश, प्रिंस सिंह, आदर्श सिंह, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, अभय कुमार, सूरज कुमार, विशाल सिंह, जितेंद्र सिंह, आकाश कुमार, अभय कुमार, अमरनाथ मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।