उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा ( की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक संपन्न
अबुआ आवास योजना के अंतर्गत सुयोग्य लाभुकों को मिले लाभ; किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई – उपायुक्त
आज दिनांक 15.02.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अबुआ आवास योजना के तहत दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अयोग्य लाभुक को इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। जो लाभुक योजना की पात्रता रखते हैं एवं नियमानुसार सुयोग्य हैं, उन्हें हर हाल में आवास आवंटित करना है।
*50 वर्ष से अधिक की सभी महिलाओं को मिलेगा सर्वजन पेंशन का लाभ*
उपायुक्त ने बैठक में आगे समीक्षा करते हुए सर्वजन पेंशन योजना के तहत (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन) कुछ बदलाव के साथ अब 50 साल से अधिक उम्र की सभी सुयोग्य महिलाओं को लाभ दिया जाना है, इसके अलावा एससी एसटी कोटि के पुरुषों को भी (जिनकी आयु 50 वर्ष एवं उससे अधिक) लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पंचायत में इसके लिए 20-22 फरवरी 2024 तक शिविर का आयोजन कर सुयोग्य लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया साथ ही आयोजित होने वाले शिविरों में जाति प्रमाण पत्र भी बनाए जायेंगे। उन्होंने सभी बीडीओ को इस योजना के प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। वहीं कहा कि इसे मिशन मोड में क्रियान्वित करें, आगामी 26 फरवरी तक सभी लाभुकों को स्वीकृति मिल जानी चाहिए। आपस में समन्वय स्थापित कर के कार्य करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ के अलावा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
इन्हें भी पढ़ें