पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, संख्या-2, दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार की संस्था केआरसी, सीडेकस, जयपुर द्वारा प्रखंड जरमुंडी में पंचायत स्तरीय दो दिवसीय ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्यों का पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का समापन बरमसिया पंचायत के पंचायत भवन सभागार में की गई। जिसमे मुखिया,ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दूसरे दिन की बची हुई विषयों पर चर्चा करते हुए क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों एवं ग्रामीणों के साथ एफ. टी. के. जल जांच किट के माध्यम से जल जांच प्रदर्शन कर बताया गया एवं सामाजिक मानचित्रण के माध्यम से पूरे ग्रामों में अवस्थित पेयजल स्रोतों को दिखाते हुए नजरी नक्शा बनाया गया एवं प्रशिक्षक श्री राजेंद्र शर्मा एवं मंगनी लाल जी द्वारा सभी अवयवों को विस्तार पूर्वक से सभी प्रतिभागियों एवं ग्रामीणों को बताया गया। प्रशिक्षण के अंत में के आर सी के डायरेक्टर डॉक्टर उपेंद्र सिंह के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य,जल की गुणवत्ता, जल संरक्षण, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में पुनः संक्षेप में बताते हुए प्रशिक्षण की समापन की गई ।