विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
*राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की तरफ से विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। 15वें वित्त आयोग से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर गोढ़ी परिसर से जागरूकता रैली को कार्यपालक पदाधिकारी श्री गोपीकृष्ण के नेतृत्व में रवाना किया गया। रैली में शहरवासियों को स्लोगन पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली आयुष्मान आरोग्य मंदिर से निकलकर गोढ़ी मिशन चौक पहुंची। उक्त कार्यक्रम में कैंसर पर प्रकाश डालते हुए डॉ0 महमूद आलम ने कहा कि इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस का थीम क्लोज द केयर गैप है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 10 में एक भारतीयों को कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। 2025 तक तो देश के 16 लाख लोग कैंसर के शिकार होंगे। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी 100 प्रकार की होती है। इसमें सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलेक्ट्रोल केंसर, ब्लड कैंसर, मेलानोमा, लिफोमा, किडनी कैंसर, सर्वाइकल और थायराइड कैंसर प्रमुख है। डाक्टर सोनाली ने कहा क कैंसर होने के कई कारण होते हैं। सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तंबाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्सरे से निकली रेज, सूर्य से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि प्रमुख कारण होते हैं। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक करना है। लक्षणों की पहचान एवं तरीके के बारे में जागरूक किया जाए। शुरुआत में ही इसके लक्षण की पहचान कर इसे रोका जा सकता है।*
*मौके पर एन सी डी सेल के अनुराग भारती,बीटीटी प्रह्लाद कुमार, ए एन एम आराधना कुमारी,जयमाला कुमारी,रूपम कुमारी, सहिया प्रेमलता कुमारी, किरण कुमारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, रानी,मण्डली श्वेता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, नीलम कुमारी,आशा कुमारी, जयंती कुमारी, आरती कुमारी, शोभा कुमारी, हीरा कुमारी, निशा कुमारी बबीता कुमारी आदि शामिल थीं।*